अनार एक गुणकारी और सेहत के लिए कई तरीकों से लाभदायक फल है, आनर में त्रि-दोष यानी वायु,पित्त और कफ से जुड़ी समस्याएं दूर करने की क्षमता होती है।
आइये जानते हैं अनार से होने वाले फायदों के बारे में...
आइये जानते हैं अनार से होने वाले फायदों के बारे में...
अनार के दानों में आयरन की मात्रा काफी ज्यादा होती है। एक अनार का सेपन रोज किया जाए या अनार का जूस रोज पीया जाए तो शरीर में खून की कमी नहीं होती। अनार से शरीर के खून में लाल रक्त कणिकाओं की वृद्धि होती है।
सूखे अनारदाने का चूर्ण पाचन क्रिया को अच्छा बनाता है। अनार का चूर्ण अपच, गैस, बदहजमी, खट्टी डकार जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। अनार का शर्बत गर्मी और अधिक प्यास लगने की समस्या को दूर करता है।
खांसी होने पर अनार के छिलके का टुकड़ा मुंह में रखकर उसके रस को चूसने से बार-बार खांसी नहीं आती।
आयुर्वेद में अनार के दाने, छिलका, फूल, पत्ते, जड़ और अनार के वृक्ष की छाल का औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।
आयुर्वेद में अनार के दाने, छिलका, फूल, पत्ते, जड़ और अनार के वृक्ष की छाल का औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LBfp7k