दर्द की गोली लेने से भी हाे सकता है अल्सर, साैंफ के पानी से मिलता है आराम - Health Care Tips Hindi

दर्द की गोली लेने से भी हाे सकता है अल्सर, साैंफ के पानी से मिलता है आराम

Peptic Ulcer In Hindi: पेप्टिक अल्सर पेट से जुड़ी बीमारी है। इसमें पेट के भीतर या छोटी आंत जहां से शुरू होती है, वहां घाव या छाले हो जाते हैं। एच पायलोरी बैक्टीरिया का संक्रमण इसका प्रमुख कारण है। लंबे समय से दर्द की गोली लेने वाले या ऐसे हृदय रोगी जो खास सॉल्ट की लंबे समय से दवा ले रहे हैं उनमें इस रोग की आशंका रहती है। सिगरेट, शराब पीने या तनाव में रहने से भी दिक्कत होती है। इसमें संक्रमण के कारण पेट की आंतरिक सतह को नुकसान होता है व अपच से लेकर घाव बन जाते हैं। समय पर इलाज से रोग को गंभीर होने से रोका जा सकता है।आइए जानते हैं इसके बारे में :-

लक्षण ( Peptic Ulcer Symptoms )
पेप्टिक अल्सर होने से मरीज को भूख कम लगती है।इसके अलावा पेट में दर्द, जलन, उल्टी या मिचली आती है। कई बार उल्टियों में खून भी आने लगता है। अल्सर के पकने पर काले रंग का मल होने लगता है।

प्रमुख जांचें ( Peptic Ulcer Diagnosis )
लक्षणों के आधार पर सबसे पहले सोनोग्राफी करते हैं ताकि गॉलब्लैडर और पेन्क्रिएटाइटिस संबंधी समस्या का पता लग सके। फिर एंडोस्कोपी जांच कर पेट के भीतर की स्थिति को देखते हैं ताकि कारण पता कर इलाज तय किया जा सके।

ये ध्यान रखें ( Tips To Prevent Ulcer )
भोजन करने के तुरंत बाद सोने से रिफ्लक्स की समस्या होती है। इस दौरान जो खाना खाया है वह सोने के बाद मुंह में पानी के साथ आता है। इससे पाचनतंत्र में असंतुलन होने से पेट में घाव, छाले या अल्सर बन जाते हैं। भोजन करने के कुछ समय बाद तक टहलने से खाना आसानी से पचता है। वर्ना अपच, पेट में संक्रमण और फिर पेप्टिक अल्सर का कारण बनती है।

न पालें भ्रम ( Dyspepsia )
एसिडिटी सिर में चढ़ती है : पेट में गैस की समस्या से पीड़ित लोगों की शिकायत होती है कि इस वजह से उन्हें सिर में दर्द रहता है। जबकि हकीकत में इन लोगों को डिस्पेप्सिया की समस्या होती है। इसमें रोगी को गैस के साथ माइग्रेन की तकलीफ होती है और उसे लगता है कि गैस सिर में चढ़ गई है जबकि ऐसा नहीं है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह से दवा लेने पर आराम मिल जाता है।

इनसे करें परहेज ( Food Avoid In Ulcer )
रोगी मिर्च मसाला, तुली भुनी चीजें, जंक व फास्ट फूड, बासी खाना, सिगरेट, शराब से परहेज करें। ये पेट में गर्मी करती हैं जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इस बीमारी की चपेट में आने के बाद हरी सब्जियां और मौसमी फल खाने से फायदा मिलता है।

इलाज का तरीका ( Peptic Ulcer Treatment )
एलोपैथी : बैक्टीरिया के कारण यदि रोग हुआ है तो रोगी को दो हफ्ते के लिए एंटीबायोटिक दी जाती हैं। कुछ दवाएं गैस-अपच की समस्या खत्म करने के लिए देते हैं ताकि रोगी को राहत मिल सके। रोगी को प्रोटोन इंहिबिटर पंप ( गैस व एंटीबायोटिक का मिश्रण ) दवा देते हैं जो लाभदायक है। जरूरी नहीं कि पेप्टिक अल्सर के हर मामले का कारण मिर्च-मसालेदार भोजन ही हो।

Food For Ulcer Relief
आयुर्वेद : रोगी को खानपान पर अधिक ध्यान देना चाहिए। जल्द राहत के लिए मूंग की दाल, खिचड़ी, अंकुरित चने, जौ का सत्तू, पेठा, ठंडा दूध पीना फायदेमंद है। आम्रलकी चूर्ण व सौंफ को रात में पानी में भिगोने के बाद उसका पानी छान कर पीने से पेट को ठंडक और आराम मिलता है। रोगी को कपालभाति नहीं करना चाहिए। वर्ना दिक्कत बढ़ती है। प्राणायाम, शीतली व भ्रामरी कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LVuylz

Pages