Back Pain Relief: आलू से घटता है कमरदर्द, जानिए कैसे करें इस्तेमाल - Health Care Tips Hindi

Back Pain Relief: आलू से घटता है कमरदर्द, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Back Pain Relief: किसी सर्जरी के दौरान रीढ़ की हड्डी में लगे एनेस्थीसिया के इंजेक्शन का असर, लंबे समय तक एक ही जगह बैठे रहने से कमरदर्द की समस्या आम है। ऐसे में विशेषज्ञ रोज 3 किमी. चलने, स्ट्रेचिंग वर्कआउट करने व संतुलित डाइट लेने की सलाह देते हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ घरेलू नुस्खाें से भी कमर दर्द जैसी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं कमर दर्द के कारण और उसे दूर करने के उपायाें के बारे में :-

कारण ( Back Pain Causes )
- गलत तरीके से भारी सामान उठाना।
- गलत पॉश्चर या लंबे समय तक बैठे रहना।
- कमर पर कोई चोट।
- हड्डियों की कमजोरी।
- महिलाओं के गर्भाशय में गांठ या सूजन भी कमर दर्द की एक वजह है।

सामान्य उपाय ( Home Remedies For Back Pain )
- देशी घी में अदरक का रस, एक चम्मच अश्वगंधा मिलाकर कुछ दिन पीने से कमरदर्द में आराम होता है।
- कमरदर्द दूर करने में मेथी के लड्डू भी खाए जा सकते हैं।
- कच्चे आलू की पुल्टिस बांधने से लाभ होता है।
- सिर्फ एक तरफ से सिकी गेहूं की बनी रोटी पर तिल का तेल व हल्दी का लेप कर कमर दर्द वाली जगह पर रखने से दर्द में कमी आती है।
- थोड़ा सेंधा नमक मिले गुनगुने पानी से नहा सकते हैं।
- सरसों तेल में लहसुन, मेथीदाना व सौंठ डालकर पकाएं। इस तेल की मालिश लाभदायक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Op86mw

Pages