कैंसर की फैमिली हिस्ट्री है तो रखें ध्यान - Health Care Tips Hindi

कैंसर की फैमिली हिस्ट्री है तो रखें ध्यान



विश्व में ओवेरियन कैंसर पीड़ित महिलाआें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आैर समय पर इलाज ना हाेने की वजह से कर्इ महिलाआें के लिए जान का खतरा भी बढ़ गया है। दरअसल कैंसर का पता देरी से चलता है, इसलिए जरूरी है कि इस कैंसर की शुरुआती अवस्था का पता लगाया जाए। बच्चेदानी के साथ दो अंडाशय होते हैं जो अंडाणु व हार्मोन बनाते हैं। इन अंडाशयों में होने वाले कैंसर को ओवेरियन कैंसर कहते हैं।
कारण: जिन महिलाओं के परिवार में ब्रेस्ट या ओवेरियन कैंसर का इतिहास हो, जो महिला बांझपन का इलाज करा रही हों उनमें इसका खतरा ज्यादा रहता है।
लक्षण: लंबे समय तक पेट में भारीपन,अपच, गैस या खिंचाव महसूस होना।
बरतें सावधानी
डाइट: वसायुक्त खाने और जंक फूड से दूर रहें। हरी सब्जियां खाएं और वजन न बढऩे दें।
रसौली हो तो : जिन महिलाओं की रसौली पांच सेमी से ज्यादा बढ़ जाए या उसमें बदलाव हो तो स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ से चेक कराकर पता करें कि कैंसर का खतरा तो नहीं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Be8VHY

Pages